Skip to main content

जुदाई का लम्हा ................


जुदाई का पल  अक्सर एक लड़की लड़की के ही जीवन में आता है ,
हर बार उसे उसके माता - पिता से अलग कर दिया जाता है ,
जिसे 
उसके माता - पिता इतने लाड - प्यार के साथ बड़े ही ,
नाजों से पलते - पोसते हैं , उसकी हर  ख्वाहिश
को , उसकी हर चाहत को ,
और उसकी साड़ी छोटी - बड़ी इच्छाओं को पूरा करते हैं , उसको पढ़ाते हैं , लिखाते  हैं ,
उसे इस समाज में रहने के काबिल बनातें  हैं , उस पर अपना ढेर सारा प्यार लुटाते हैं ,
एक बेटी भी अपने माता - पिता से बहुत प्यार करती है , अपने घर से भी बहुत प्यार
करती है , अपने परिवार को वो इतना चाहती है की वो उनके बिना कभी भी नहीं रह सकती .........
बचपन से लेकर कई सालों तक वो अपने घ्जर में अपने माता - पिता , अपने भाई - बहनों ,
के साथ रहती है , कहलती- कूदती है , कितना ढेर सारा वक्त बिताती है , जब वो अपने ,
भाई - बहनों के साथ खेल - खेल में लडती - झगडती  है  तो उसके मम्मी - पापा हमेशा
उसे प्यार से या फिर डांटकर लड़ने से मना करते हैं , कभी - कभी वो डांट की वजह
से नाराज  भी हो जाती है , लेकिन फिर थोड़ी देर के बाद वो फिर से वैसे खेलने लगती है
ये सारी बातें एक बेटी अपने मम्मी - पापा के साथ  रहकर उनकी देख - रेख में करती है ,
उसको सारे अच्छे संस्कार उसके माता - पिता से मिलते हैं , उसके माता - पिता ही उसको हर
सही और गलत बात में अंतर करना सिखाते हैं , उसे हमेशा अच्छी सीख देते हैं , इतना सब
कुछ करने के बाद भी वही बेटी जब बड़ी होती है तो उसके माता - पिता जो उसे हर काबिल बनाते हैं ,
इतना ढेर सारा प्यार उस पर न्योछावर करते हैं , उसकी शादी करके किसी और के घर भेज देते हैं ,
ऐसे घर में जिसे वो कभी भी नही जानती है , जिस घर से उसका कोई भी सम्बन्ध नही होता ,
उस बेटी के माता - पिता को भी ये सब करते समय बहुत दुःख होता है , उनकी आँखों से भी आंसू
निकलते हैं , बेटी को भी बहुत दुःख होता है , वो अपने घर की हर चीज को बहुत याद करती है ,
जिसने इतने साल अपने प्यारे मम्मी - पापा के साथ बिताये   , जिसे उनसे इतना प्यार और ,
दुलार मिला , आज वही घर उसे छोड़ना पड़ता  है , तो उसे बहुत दुःख होता है ,

आखिर क्यों होता है ऐसा - की जब एक बेटी के माता - पिता को उसकी शादी करने पर
इतना दुःख होता है , तो फिर एक बेटी को उसके माता - पिता और उसके परिवार  से जुदा
क्यों किया जाता है - क्यों आखिर क्यों ???? ...................

" प्रियंका त्रिवेदी "

Comments

Popular posts from this blog

खुदा की इनायत...... 😘😘

आपसे मिले ये खुदा  की इनायत थी , आपने चाहा ये  हमारी शौहरत  थी , आपको पाया हमारी   बरक्कत थी , कोई नहीं इस जग में हम सा खुशनसीब , जिसके पास आपसे प्यारी दौलत थी , मिलें  आपको दुनिया की हर एक खुशियाँ , खिलखिलाता रहे घर आँगन आपका सदा , बस इतनी ही है दुआ रब से, आपके  दिल के छोटे से कोने में हो घर अपना। ….. -प्रियंका त्रिवेदी

vedna.............

वेदना हमारी अंतर्मन की दशा और भावो को व्यक्त करती है,,,,,,,, ये हमारी शारीरिक और मानसिक स्थितियों को प्रकट करती है........ हमारी वेदना किसी भी स्थिति में बदल सकती है......... कभी-कभी तो ये खुद के दुखो के कारण होती है और कभी तो बिना किसी कारण के भी हो सकती है पर हर परिस्थिति में इसके कारण अलग-अलग होतें है अपनों को दुःख में देखकर हमारी ये वेदना भी बढ़ जाती है हम अपने अपनों को दुःख में देखकर मनं ही मन में रोते हैं और सोचते हैं की काश ये सारे दुःख और कष्ट हमारे अपनों से दूर हो जाएँ और उन्हें सारी खुशियाँ मिल सकें हमारे परिवार वालों को......................... और कभी ये वेदना तो दूसरे के सुखों को देखकर ईर्ष्या के भावों के साथ हमारे दिल में होती है,,,,,,, पर इस प्रकार की वेदना से हमें कभी भी सुख नहीं मिल सकता है हमें बल्कि ये हमारे लिए और भी दुखदायी हो जाती है........ ऐसी वेदना से हमारी बुद्धि का सर्वनाश भी हो सकता है और इस तरह की वेदना से घिरकर हम दिन प्रतिदिन अपने अस्तित्व को खोते जातें हैं और कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं,,,,,,,,, इसलिए जहाँ तक हो सके हमें इस प्रकार की व

ummedo ke jharokhe se

उम्मीद क्या है? उम्मीद ही तो है जिस पर चलकर आजतक ये दुनिया कायम है,, एक उम्मीद ही तो है वो जिसने हमें जीना सिखाया ,                                                                   उम्मीद की राह पर चलकर ही तो आज ये दिन है , "स्वतंत्रता दिवस"!!!!!!!!!!!!!!!! उम्मीद की राह पर चलकर ही तो आज हम,, "स्वतंत्र रास्त्र के नागरिक हैं" और हमें गर्व होना चाहिए आज हमारे  ६५वे स्वतंत्रता दिवस पर इस स्वतंत्र देश के नागरिक होने पर ये हमारे  और हमारे देश दोनों के, लिए बड़े सम्मान की बात है हमें उम्मीद थी की हम एक न एक दिन जरुर आजाद होंगे हमें इन अंग्रेजो, उनकी हुकूमत और गुलामी से आजादी , और उनके तानाशाही राज्य से स्वतंत्रता मिल कर ही रहेगी और हमारी उम्मीद बिलकुल ठीक थी आज हम स्वतंत्र हैं अंग्रेजों और उनके चुंगल से ये सब हमारी उम्मीदों के साथ न छोड़ने की ही वजह  से ही है तो हमें कभी भी उम्मीद का साथ नहीं छोड़ना चाहिए "बस यही है उम्मीद" अब मुझे आप लोगों से यही उम्मीद है की आप कभी भी इस उम्मीद का  साथ नही छोड़ेंगे!!!!!!!!!! आज स्वतंत्रता दिवस पर