ऐसा क्यूँ होता है??
बगिया खिलने से पहले ही फूल मुरझा जाते हैं
बगिया खिलने से पहले ही फूल मुरझा जाते हैं
दुनिया रौशन होने से पहले ही अँधेरा हो जाता है ,
खुशियाँ आने से पहले ही गम छा जाता है
दिल जुड़ने से पहले ही टूट जाता है
अरे ज्यादा इमोशनल होने वाली बात नहीं है
सब महंगाई का असर है :) :)
हर इमोशन टाइम टाइम पर चेंज होता रहता है
रिसेशन का टाइम है यार तो इमोशन भी
महंगे हो गये हैं ...............