वेदना हमारी अंतर्मन की दशा और भावो को व्यक्त करती है,,,,,,,, ये हमारी शारीरिक और मानसिक स्थितियों को प्रकट करती है........ हमारी वेदना किसी भी स्थिति में बदल सकती है......... कभी-कभी तो ये खुद के दुखो के कारण होती है और कभी तो बिना किसी कारण के भी हो सकती है पर हर परिस्थिति में इसके कारण अलग-अलग होतें है अपनों को दुःख में देखकर हमारी ये वेदना भी बढ़ जाती है हम अपने अपनों को दुःख में देखकर मनं ही मन में रोते हैं और सोचते हैं की काश ये सारे दुःख और कष्ट हमारे अपनों से दूर हो जाएँ और उन्हें सारी खुशियाँ मिल सकें हमारे परिवार वालों को......................... और कभी ये वेदना तो दूसरे के सुखों को देखकर ईर्ष्या के भावों के साथ हमारे दिल में होती है,,,,,,, पर इस प्रकार की वेदना से हमें कभी भी सुख नहीं मिल सकता है हमें बल्कि ये हमारे लिए और भी दुखदायी हो जाती है........ ऐसी वेदना से हमारी बुद्धि का सर्वनाश भी हो सकता है और इस तरह की वेदना से घिरकर हम दिन प्रतिदिन अपने अस्तित्व को खोते जातें हैं और कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं,,,,,,,,, इसलिए जहाँ तक हो सके हमें इस प्रकार की व...
Comments