Skip to main content

आज क्या लिखूं ...............

क्या लिखूं मैं आज ?????

आज मेरे शब्दों को ये क्या हो गया है ..
शब्द मिट गये हैं ,
रास्ता खो गया हैजो न सोचा था कभी ये वही हो गया है
आज मेरे शब्दों को ये क्या हो गया है ..


 नहीं  मिल रही  हैं शब्दों को आज उनकी मंजिल ,
 विव्हल हैं  ये  शब्द आज ऐसे
जैसे रो रहे हो 
जाने पे किसी के ...
कैसी लगी नज़र इनको ऐसी ..
टूट कर बिखर गये हों जैसे ,,,

आज मेरे शब्दों को ये क्या हो गया है ..मंजिलें भी नयी हैं
रास्ता
भी नया  है
आज मेरे शब्दों को ये क्या हो गया है ..???????
ये क्या खो गया है .....
ये क्या खो गया है??????


"प्रियंका त्रिवेदी"




POSTED ON 07-08-12 AT 11:37 P.M.

Comments

Popular posts from this blog

खुदा की इनायत...... 😘😘

आपसे मिले ये खुदा  की इनायत थी , आपने चाहा ये  हमारी शौहरत  थी , आपको पाया हमारी   बरक्कत थी , कोई नहीं इस जग में हम सा खुशनसीब , जिसके पास आपसे प्यारी दौलत थी , मिलें  आपको दुनिया की हर एक खुशियाँ , खिलखिलाता रहे घर आँगन आपका सदा , बस इतनी ही है दुआ रब से, आपके  दिल के छोटे से कोने में हो घर अपना। ….. -प्रियंका त्रिवेदी

vedna.............

वेदना हमारी अंतर्मन की दशा और भावो को व्यक्त करती है,,,,,,,, ये हमारी शारीरिक और मानसिक स्थितियों को प्रकट करती है........ हमारी वेदना किसी भी स्थिति में बदल सकती है......... कभी-कभी तो ये खुद के दुखो के कारण होती है और कभी तो बिना किसी कारण के भी हो सकती है पर हर परिस्थिति में इसके कारण अलग-अलग होतें है अपनों को दुःख में देखकर हमारी ये वेदना भी बढ़ जाती है हम अपने अपनों को दुःख में देखकर मनं ही मन में रोते हैं और सोचते हैं की काश ये सारे दुःख और कष्ट हमारे अपनों से दूर हो जाएँ और उन्हें सारी खुशियाँ मिल सकें हमारे परिवार वालों को......................... और कभी ये वेदना तो दूसरे के सुखों को देखकर ईर्ष्या के भावों के साथ हमारे दिल में होती है,,,,,,, पर इस प्रकार की वेदना से हमें कभी भी सुख नहीं मिल सकता है हमें बल्कि ये हमारे लिए और भी दुखदायी हो जाती है........ ऐसी वेदना से हमारी बुद्धि का सर्वनाश भी हो सकता है और इस तरह की वेदना से घिरकर हम दिन प्रतिदिन अपने अस्तित्व को खोते जातें हैं और कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं,,,,,,,,, इसलिए जहाँ तक हो सके हमें इस प्रकार की व...

ये किधर चला तू .......

ग़मगीन करके  सारा जहां तोड़ कर सारी बन्दिशें छोड़ करके मुझे यूँ तन्हा बिखेर कर ख्वाबों के शामियाने चल दिया तू खुद से ही दूर देने चला था तू मुझे ख़ुशी देने बदले में खुद को ही गम दे गया  खुद को ही गम दे गया !! "प्रियंका त्रिवेदी"