Skip to main content

ummedo ke jharokhe se

उम्मीद क्या है?

उम्मीद ही तो है जिस पर चलकर आजतक ये दुनिया कायम है,,

एक उम्मीद ही तो है वो जिसने हमें जीना सिखाया ,                                                                   उम्मीद की राह पर चलकर ही तो आज ये दिन है ,

"स्वतंत्रता दिवस"!!!!!!!!!!!!!!!!

उम्मीद की राह पर चलकर ही तो आज हम,,

"स्वतंत्र रास्त्र के नागरिक हैं"

और हमें गर्व होना चाहिए आज

हमारे  ६५वे स्वतंत्रता दिवस पर

इस स्वतंत्र देश के नागरिक होने पर

ये हमारे  और हमारे देश दोनों के,

लिए बड़े सम्मान की बात है

हमें उम्मीद थी की हम

एक न एक दिन जरुर आजाद होंगे

हमें इन अंग्रेजो, उनकी हुकूमत

और गुलामी से आजादी , और

उनके तानाशाही राज्य से

स्वतंत्रता मिल कर ही रहेगी

और हमारी उम्मीद बिलकुल

ठीक थी आज हम स्वतंत्र हैं

अंग्रेजों और उनके चुंगल से

ये सब हमारी उम्मीदों के

साथ न छोड़ने की ही वजह

 से ही है तो हमें कभी भी

उम्मीद का साथ नहीं छोड़ना चाहिए

"बस यही है उम्मीद"

अब मुझे आप लोगों से

यही उम्मीद है की आप

कभी भी इस उम्मीद का

 साथ नही छोड़ेंगे!!!!!!!!!!

आज स्वतंत्रता दिवस पर

आप सबको ढेर सारी

शुबकामनाएं............

"जय हिंद- जय- भारत"

 "प्रियंका त्रिवेदी"



















































































































































































Comments

Shahid Ajnabi said…
पह्ली पोस्ट बहुत प्यरी लगी .. बडे सुन्दर तरीके से अपनी बात रखी..
लिख्ते रहिये बहुत प्यारा लगा....
aapka bhut - bhut dhanyawad sir, jo aapne itni mamuli si post ko itna achha kha sir........ thank u so much sir.........
Shikha 'Pari' said…
acha likhsa tumne..age badhti raho khuda tumhe tarakki de.
thank u so much dear......... 4 u gr8 n nice comment.........thanx!!!!!!!!!!!
उम्मीद पर दुनिया कायम है.. यदि उम्मीद न हो तो आदमी हताशा और निराशा के समुन्दर में डूबा रहे..
स्वतंत्रता की कीमत सब समझ जाय तो फिर हमारा देश सबसे आगे होगा.... पर हर कोई कहाँ ऐसे सोच बना पाता है..
बढ़िया प्रस्तुति..
हार्दिक शुभकामना!
thanx 4 ur precious time given 4 my post......... thanx a lot..........kavita......
Anonymous said…
well nice ........optimistic must be.....and move towards own goals with full dedication...............good job..........dear.....
ankit tripathi.....

Popular posts from this blog

vedna.............

वेदना हमारी अंतर्मन की दशा और भावो को व्यक्त करती है,,,,,,,, ये हमारी शारीरिक और मानसिक स्थितियों को प्रकट करती है........ हमारी वेदना किसी भी स्थिति में बदल सकती है......... कभी-कभी तो ये खुद के दुखो के कारण होती है और कभी तो बिना किसी कारण के भी हो सकती है पर हर परिस्थिति में इसके कारण अलग-अलग होतें है अपनों को दुःख में देखकर हमारी ये वेदना भी बढ़ जाती है हम अपने अपनों को दुःख में देखकर मनं ही मन में रोते हैं और सोचते हैं की काश ये सारे दुःख और कष्ट हमारे अपनों से दूर हो जाएँ और उन्हें सारी खुशियाँ मिल सकें हमारे परिवार वालों को......................... और कभी ये वेदना तो दूसरे के सुखों को देखकर ईर्ष्या के भावों के साथ हमारे दिल में होती है,,,,,,, पर इस प्रकार की वेदना से हमें कभी भी सुख नहीं मिल सकता है हमें बल्कि ये हमारे लिए और भी दुखदायी हो जाती है........ ऐसी वेदना से हमारी बुद्धि का सर्वनाश भी हो सकता है और इस तरह की वेदना से घिरकर हम दिन प्रतिदिन अपने अस्तित्व को खोते जातें हैं और कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं,,,,,,,,, इसलिए जहाँ तक हो सके हमें इस प्रकार की व...

ये किधर चला तू .......

ग़मगीन करके  सारा जहां तोड़ कर सारी बन्दिशें छोड़ करके मुझे यूँ तन्हा बिखेर कर ख्वाबों के शामियाने चल दिया तू खुद से ही दूर देने चला था तू मुझे ख़ुशी देने बदले में खुद को ही गम दे गया  खुद को ही गम दे गया !! "प्रियंका त्रिवेदी"