उम्मीद क्या है?
उम्मीद ही तो है जिस पर चलकर आजतक ये दुनिया कायम है,,
एक उम्मीद ही तो है वो जिसने हमें जीना सिखाया , उम्मीद की राह पर चलकर ही तो आज ये दिन है ,
"स्वतंत्रता दिवस"!!!!!!!!!!!!!!!!
उम्मीद की राह पर चलकर ही तो आज हम,,
"स्वतंत्र रास्त्र के नागरिक हैं"
और हमें गर्व होना चाहिए आज
हमारे ६५वे स्वतंत्रता दिवस पर
इस स्वतंत्र देश के नागरिक होने पर
ये हमारे और हमारे देश दोनों के,
लिए बड़े सम्मान की बात है
हमें उम्मीद थी की हम
एक न एक दिन जरुर आजाद होंगे
हमें इन अंग्रेजो, उनकी हुकूमत
और गुलामी से आजादी , और
उनके तानाशाही राज्य से
स्वतंत्रता मिल कर ही रहेगी
और हमारी उम्मीद बिलकुल
ठीक थी आज हम स्वतंत्र हैं
अंग्रेजों और उनके चुंगल से
ये सब हमारी उम्मीदों के
साथ न छोड़ने की ही वजह
से ही है तो हमें कभी भी
उम्मीद का साथ नहीं छोड़ना चाहिए
"बस यही है उम्मीद"
अब मुझे आप लोगों से
यही उम्मीद है की आप
कभी भी इस उम्मीद का
साथ नही छोड़ेंगे!!!!!!!!!!
आज स्वतंत्रता दिवस पर
आप सबको ढेर सारी
शुबकामनाएं............
"जय हिंद- जय- भारत"
"प्रियंका त्रिवेदी"
Comments
लिख्ते रहिये बहुत प्यारा लगा....
स्वतंत्रता की कीमत सब समझ जाय तो फिर हमारा देश सबसे आगे होगा.... पर हर कोई कहाँ ऐसे सोच बना पाता है..
बढ़िया प्रस्तुति..
हार्दिक शुभकामना!
ankit tripathi.....